एनडीटीवी के दोहरे मापदंड किसी से छिपे नहीं हैं। एनडीटीवी पर वामपंथियों और कांग्रेसियों का एजेंडा चलाने के आरोप लगते रहे हैं। इसके साथ ही इस मीडिया संस्थान पर हिंदुओं को अपमानित करने के आरोप भी लगातार लगते रहते हैं। वैसे भी हिंदुओं के त्योहार हो, सनातन धर्म की कोई परंपरा हो या फिर कोई भी सनातनी मान्यता, एनडीटीवी सनातन को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता। निष्पक्षता का ढोंग रचने वाले एनडीटीवी की पोल हम पहले भी कई बार खोल चुके हैं। हम आपको सबूतों के साथ कई बार बता चुके हैं कि कैसे एनडीटीवी एक तरफा अभियान चलाता है।
Follow us on Facebook: https://facebook.com/tfipost.in
Follow us on Twitter: https://Twitter.com/tfipost_in
pliantnetwork,अब
0 Comments